PMKVY- FTNS MOCK TEST 13

HINDI , UPTET AND CTET MOCK TEST 12

PMKVY - FTNS MOCK TEST 11

BANK & SSC MOCK TEST 10

UPTET AND CTET MOCK TEST 9

PMKVY- GJRSA Mock Test 8

PMKVY- FTNS MOCK TEST 7

PMKVY- FTNS MOCK TEST 6

RETAIL And FTNS Computer Test 5


RETAIL And FTNS Computer Test ( By- Dev Gurjar 8533997474 )

click here




https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf2BZQaNH_fbGnwWtAPgTYJcMesQqJpFDkkl8d4_ReDFoWG0w/viewform

GK Mock Test In hindi 4

GK का टेस्ट हिंदी में दें यहाँ क्लिक करके 3

GK का टेस्ट हिंदी में दें यहाँ क्लिक करके 

FTNS टेस्ट नंबर 2

PMKVY  का टेस्ट हिंदी में करने के लिए क्लिक करें

click here

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfJXLnj_HtHQFmPHjteAkG9IgGj-3qfWWXQ-8-HY7rZ_YF45Q/viewform?vc=0&c=0&w=1

FTNS का एग्जाम दें हिंदी में तथा शेयर करें 1

FTNS का एग्जाम दें हिंदी में तथा शेयर करें . 1

click here link

ब्लॉग और वेबसाइट पर डी.एम.सि.ए कैसे लगाएँ ( DMCA ) जाने हिंदी में

ब्लॉग और वेबसाइट पर डी.एम.सि.ए  कैसे लगाएँ

Step 1:-

 सबसे पहले आपको DMCA  की ऑफिसियल  वेबसाइट पर जाना होगा.
वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको वहां पर रजिस्ट्रेशन का फॉर्म मिलेगा. आपको रजिस्ट्रेशन करना है और रजिस्ट्रेशन में आपको अपनी सही जानकारी देनी है, कि आप कौन हैं? आपकी वेबसाइट कौन सी है? और आपकी ईमेल ID क्या है? इस तरह के आपके सवाल पूछे जाएंगे तो आपको सही-सही उत्तर देने हैं.



Step 2:-

इसमें आपको अपनी ID से लॉगिन करना है. रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपको एक ईमेल भेज दी जाएगी जिससे आपको UserName और Password मिल जाएगा. उस UserName और Password से आपको दोबारा इस वेबसाइट पर लॉग इन करना है.


Step 3:-

DMCA कोड को कैसे कॉपी करें ?
लोगिन करने के बाद मैं आपको सामने एक कोड आ जाएगा. उस कोड को आपको कॉपी करना है आप बॉक्स पर क्लिक करके ले और कोड को कॉपी कर लीजिए.  कॉपी करने के लिए आप  add to blogger पर भी आप क्लिक कर सकते हैं या आप सिंपल कॉपी कर सकते हैं.



Step 4:-

DMCA कोड को Blog पर कैसे add करें?
अपनी वेबसाइट पर DMCA कोड लगाने के लिए आपको admin पैनल में लॉग इन करना होगा. उसके बाद में मैं आपको थीमैटिक Customize ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. वहां पर आपको WIDGETS के नाम से एक ऑप्शन दिखाया गया जाएगा वहां पर आप ADD A WIDGET पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद में आपको TEXT को सेलेक्ट करना है और TEXT को सेलेक्ट करने के बाद जो आपने कोड कॉपी किया है उसको वहां पर Paste करके Save का बटन दबा देना है. बस इतना ही करने के बाद में आपको DMCA सुरक्षा आपके ब्लॉग  में add हो जाएगा.

FAT और NTFS क्या है इनमे क्या अंतर है ?

1. फाइल सिस्टम क्या होता है?

=>  हार्ड डिस्क और पेन ड्राइव की   फाइल मैनेज  करने के लिए एक स्टैंडर्ड को फोलो करना पड़ता है जिससे इस डिवाइस की सभी फाइल को आसानी से मैनेज  किया जा सके.  यह सिस्टम डिवाइस किसी डिस्क का पार्टीशन और फाइल को मैनेज  करने का एक बेहतर तरीका है. और यह आपको हर प्रकार की डिस्क में देखने को मिलेगा चाहे वह किसी तरह की स्टोरेज सिस्टम हो जैसे सीडी , डीवीडी , पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क
आपने कंप्यूटर में या मोबाइल में अपने एसडी  कार्ड में या पेन ड्राइव में डाटा स्टोर करते देखा होगा लेकिन कभी आपने सोचा है कि यह सब कैसे स्टोर होता है और और इनका फाइल सिस्टम अलग-अलग क्यों होता है? जब आप किसी कंप्यूटर के हार्ड डिस्क में डाटा को स्टोर करते हैं तो वह अलग फाइल सिस्टम के हिसाब से स्टोर होता है.
जब किसी पेन ड्राइव में डाटा स्टोर करते हैं तो वह अलग फाइल सिस्टम के हिसाब से स्टोर होता है. जब आप किसी CD या DVD में कोई डाटा को स्टोर करते है तो उनके  सिस्टम के हिसाब से स्टोर होता है. तो इस प्रकार है अलग-अलग फाइल सिस्टम बनाए गए हैं जिससे कि हमारे स्कूल के लिए फाइल को मैनेज  किया जा सके.





2. फाइल सिस्टम के प्रकार

=>  फाइल सिस्टम के अलग-अलग प्रकार हैं और इनमें से पॉपुलर कुछ भी system हैं जो की बहुत ज्यादा इस्तेमाल होते हैं. क्योंकि हम जानते हैं हमारे SD कार्ड और विंडो में FAT32 और  NTFS इस्तेमाल करते हैं. इनमें से हम आपको नीचे बता रहे हैं जो की बहुत ही पॉपुलर फाइल सिस्टम है.

FAT ( FAT12, FAT16, FAT32)- Support DOS and Windows
NTFS – Support All windows ( सभी विंडोज पर काम करती है )
EXT ( EXT2, EXT3, EXT4) – support Linux versions ( लाइनक्स पर सपोर्ट करता है )





3. FAT क्या है?

=>  इस सिस्टम का पूरा नाम फाइल ट्रान्सफर टेबल ( File Allocation Table ) सिस्टम है. यह फाइल सिस्टम Bill Gates और Mark MacDonald ने 1977 में साथ मिलकर बनाया था. धीरे धीरे इस सिस्टम में बहुत बदलाव किये गए है इसमें आप सिर्फ 4 GB तक का डाटा स्टोर कर सकते है.  उसके बाद धीरे-धीरे इस फाइल सिस्टम में बदलाव करते गए और उसके वर्शन को आगे बढ़ाते गए और वहां लगभग सभी सर्विस फाइलों को सपोर्ट करते हैं.






4. NTFS सिस्टम में क्या है?

=>  इसका पूरा नाम न्यू टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम ( New Technology File System ) है. इसको Microsoft और  IBM मिलकर 1993 बनाया था.इसको सबसे पहले विंडो के NT सिस्टम में इस्तेमाल किया गया था.






5. NTFS और FAT फाइल सिस्टम में अंतर


*. FAT फाइल सिस्टम में जायदा से ज्यादा 4gb का स्टोर इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन NTFS आप बड़ी फाइल भी स्टोर कर सकते है. फाइल साइज की कैपेसिटी पर है.
सबसे बड़ा अंतर फाल्ट  का है इसका मतलब है कि FAT सिस्टम में फाइल एलोकेशन  टेबल की दो कॉपी मेंटेन करता है और अगर किसी कारण से सिस्टम खराब करता हूं तो बैकअप को रिस्टोर किया जा सकता है. जबकि NTFS में ज्यादा  होते है जिससे अब डिस्क में होने वाले बदलाव को मेंटेन कर सकते हैं और किसी दिन से अगर आपका फाइल सिस्टम खराब हो जाता है तो आप उसको ऑटो रिकॉर्ड करके अपने फाइल सिस्टम को रिपेयर कर सकते हैं.

ISO फाइल क्या होता है? इसके क्या फायदे है और इसके उपयोग क्या हैं ?

कंप्यूटर में हमें अलग-अलग तरह की फाइल देखने को मिलती है जैसे की जिप फाइल ,Mp3 फाइल या MP4 फाइल तो सभी फाइल अपनी अपनी जगह अलग-अलग काम करती है जैसे की Mp3 फाइल हमें सिर्फ ऑडियो स्टोर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं और MP4 फाइल हम वीडियो को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. उसी तरह खास फाइलों को स्टोर करने के लिए आईएसओ फाइल फॉर्मेट होता है .यह फाइल फॉर्मेट ज्यादातर हम विंडो फाइल को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल करने हैं. आईएसओ फाइल में हम एक पूरी विंडो को स्टोर कर सकते हैं. और जब हमें अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो इनस्टॉल करनी पड़ती है तब हम आय एस यू फाइल को सीडी या डीवीडी या फिर पेन ड्राइव में डाल कर अपने कंप्यूटर में न्यू विंडो इंस्टॉल कर सकते हैं.
लेकिन यह जरुरी नहीं कि हम सिर्फ विंडो इंस्टालेशन की फाइल को भी ISO File में कन्वर्ट करें. हम किसी भी अलग-अलग फाइलों को जोड़कर उसकी एक आईएसओ फाइल बना सकते हैं. जैसे की हम एक पूरे सॉन्ग के फोल्डर को या एक पूरे वीडियो के फोल्डर को भी ISO File बनाकर. उसे एक सीडी या डीवीडी में Write या Burn कर सकते हैं. आज हम इस आर्टिकल में आपको बतायेगे ISO फाइल क्या होती है? इसे कैसे इस्तेमाल करे और इसके क्या फायदे और क्या नुकसान है? iso फाइल कैसे बनाते है और CD या pen drive में कैसे इंस्टाल करते है? के बारे में बात करने वाले है.



Question- ISO फाइल क्या है?
Ans-  ISO फाइल का कार्य बहुत सारी फाइल्स को इकठा करके एक फाइल बनाने का होता है. आप ZIP फाइल के बारे में जानते होगे की यह एक फोल्डर की तरह होता है जिसमे बहुत सारी फाइलें बनी होती है जिस फाइल को ZIP फाइल भी कह सकते है आप इसमें कितनी भी बड़ी फाइल को बना सकते है.
ISO फाइल Window, Driver बनाने में भी काम आती है यह Game में भी काम आती है और आप इस फाइल को computer या laptop पर ओपन नहीं कर पाओगे.  ISO फाइल को DVD या CD में इनस्टॉल करने के बाद ही आप इसको इस्तेमाल कर पाओगे. आप computer पर भी इनस्टॉल करके iso फाइल इस्तेमाल कर सकते हो.



Question - ISO फाइल कैसे बनाये?
Ans- अगर आपको ISO बनाना है तो आपको एक Software की आवश्यकता होगी, उस Software का नाम है Imgburn. यह Software बहुत अच्छा है और यह बहुत छोटा भी है सबसे पहले आपको Imgburn Software को डाउनलोड करना पड़ेगा. यह softwear 4G नेट में 2 मिनट में डाउनलोड हो जाता है आप अच्छी तरह से डाउनलोड कर ले तब इसे सिंपल इनस्टॉल कर सकते है फिर आप इसे ओपन भी कर सकते है.
Imgburn से आप अगर CD window फाइल बनाना चाहते है तो आपको create image file to disk पर क्लिक करना होगा और अगर आप किसी फाइल या फोल्डर को ISO फाइल करना चाहते है तो create image file from files/folder इस आप्शन पर एक बार  क्लिक करे.  अब आप थोड़ी देर तक और कोई भी कार्य कर सकते है इस प्रोसेस में थोडा टाइम लगेगा.
अगर आपका CD या DVD pen Drive ठीक ठाक है तो थोड़े समय के बाद आपकी ISO फाइल बन कर तैयार हो जायेगी. अगर कोई प्रॉब्लम है तो ISO फाइल नहीं बनेगी.
आपकी ISO फाइल बनकर तैयार हो जायेगी तब नीचे एक मैसेज देखने को मिलेगा जिस मैसेज में लिखा होगा operation successfully completed इसका मतलब है की जो आप करना चाहते है वो कार्य पूर्ण हो गया है. मैने आपको पहले भी बताया था की ISO फाइल computer पर भी बना सकते है.




Question -  ISO फाइल कैसे ओपन करे?
Ans- ISO फाइल को ओपन करने के लिए आप Rar सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए आप अपने कंप्यूटर में winRar सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर ले और इसके बाद में आप जब install करेंगे तो आपके सामने एक और extension सेलेक्ट करने का आप्शन आएगा जहाँ से आपको ISO भी सेलेक्ट कर लेना है. इसके बाद आप ISO ओपन कर सकते है.
अगर आपके पास पहले ही यह सॉफ्टवेयर install है तो आपको ISO फाइल पर right क्लिक करना है और आपको Open WIth पर क्लिक करना है. अब आप यहाँ से winrar सॉफ्टवेयर पर क्लिक करके इसको ओपन कर सकते है.





Question -  ISO फाइल के फायदे ?
Ans- आपकी फाइल में वायरस आने के चांस कम हो जाते है.
ISO फाइल बनाने के बाद में आपको driver या window के अलग अलग फोल्डर नही बनाने पड़ेंगे.
ISO फाइल बनाने के बाद में आपका डाटा corrupt होने के chance कम हो जाते है.
इसकी मदद से आप अपनी बड़ी से बड़ी फाइल एक ही image में बना सकते है.
इससे आपके total space से कम space लेता है क्योकि इसमें फाइल कॉम्प्रेस होकर सेव होती है.
ISO फाइल के नुकसान
अगर आपकी फाइल गलती से डिलीट हो जाए तो आपका सारा डाटा ख़त्म हो जाएगा.
ISO फाइल को आप ईमेल से ट्रान्सफर नही कर सकते है.





 10 सबसे बढ़िया ISO फाइल बनाने वाले Software
1. Imgburn
2. magicISO
3. cdburnerXP
4. ultraiso
5. iso9660
6. nero burning ROM
7. universal disk Format
8. ISO recorder Power Toy
9. BurnAware
10. window preinstallatio

चीन के बारे में 60 रोचक तथ्य हिन्दी में

चीन दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश है
» टॉयलेट पेपर का अविष्कार चीन में हुआ था
» चीन की जनसंख्या अमेरिका से 4 गुना ज्यादा है
» चीन में अमीर लोग अपनी जगह किसी  और को भी जेल भेज सकते है
» माना जाता है कि 2737 ई.पू. चीनी सम्राट Shennong द्वारा चाय की खोज हुई थी जब चाय की पत्तियां उबलते पानी में गिर गई थी
» चीनी भाषा चीन में 92 % लोगों द्वारा बोली जाती है
» चीन  में से दूसरे देश में पढ़ने जाने वाले 10 स्टूडेंट में से 7 स्टूडेंट कभी वापिस नहीं आते
» The Grand Canal of China  दुनिया की सबसे बड़ी नहर है
» चीन ने राष्ट्रीय ध्वज सितंबर 1949 में अपनाया था
» चीन में i- pad के लिए एक लड़के ने अपनी किडनी बेच दी थी.
» चीन के पास दुनिया का सबसे पुराना कैलेंडर है यह चंद्र कैलेंडर 2600 बी.सी. में शुरु हुआ था और पूरा करने में 60 साल लग गए थे
»पूरी दुनिया में जितने सूअर है उसके आधे सिर्फ चीन में है
»चीन में ज्यादातर लाल रंग के कपड़े पहनते है क्यूंकि वो लाल रंग को अपना लकी रंग मानते है
»चीन का  Leshan Giant बुद्धा की बहुत बड़ी मूर्ति है जिसकी भौंहे (eyebrow ) 5.5 m लम्बी है
»चोपस्टिकस की खोज 5000 साल पहले हुई थी लेकिन पहले इसे  सिर्फ खाना पकाने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता था
»Hong Kong में दुनिया के सबसे ज्यादा गगनचुम्बी इमारतें (skyscrapers) है
»चीन के पांडा अच्छे तैराक हैं
»चीन के मोनाल पक्षी कभी कभी गुफाओं में घोंसले बनाते है
»प्राचीन काल में चीन के सैनिक कभी कभी कागज से बना कवच पहनते थे
»चीन की रेल लाइन इतनी लम्बी है की पूरी पृथ्वी के 2 चक्कर बन सकते है
» दुनियाभर में जहां अंडो को पानी में उबाला जाता हैं वही China में लड़को के पेशाब में अंडे उबाले जाते हैं
»China में स्वादिष्ट भोजन  के नाम पर हर साल 40 लाख बिल्लियां खाई जाती हैं.
»चीन 1.38 अरब से अधिक लोगों के साथ दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है
»बिजिंग की हवा में प्रदूषण इतना हैं कि यहां सांस लेने से होने वाला नुकसान दिन में 21 सिगरेट पीने के बराबर हैं.
»China में 3 करोड़ लोग गुफा जैसे घरो में रहते हैं
»चीन के कुछ हिस्सों में सूर्योदय  सुबह 10 बजे होता है
»2010 में, चीन की शंघाई सिटी में 100 km लंबा ट्रैफिक ज़ाम लगा था. यह जाम 12 दिनो तक रहा.
»English बोलने वाले लोग America से ज्यादा China में हैं
»हर 30 सेकंड में, एक बच्चा चीन में जन्म दोष के साथ पैदा होता है
» 2025 तक, Newyork जैसे China में 10 शहर होंगे
»प्लेस्टेशन चीन में अवैध है
»China में एक लड़के ने सिर्फ iPad खरीदने के लिए अपनी किडनी बेच दी थी.
»2020 तक, चीन में 30 मिलियन और 40 मिलियन पुरुषों के बीच हो सकता है जो पत्नियां नहीं पा सकते हैं
»China में एक शख्स को 12 साल की सज़ा दी गई क्योकीं उसने आखिरी चाइनीज़ बाघ को मारकर खा लिया था
»अगर आपको दुनिया के किसी भी कोने में जायंट पांडा नजर आए तो आंख मूंदकर यकीन कर लेना की इस पर चीन का अधिकार है.
»China में खुदखुशी की इतनी घटनाएं होती हैं कि आपको नदी में से डेड बाॅडी निकालने की भी नौकरी मिल सकती है
»चीन में, अनिवार्य है कि कॉस्मेटिक उत्पादों को जानवरों पर परीक्षण किया जाता है, जबकि यूरोप में इसे निषिद्ध है
»China में Internet की लत से परेशान लोगो के इलाज के लिए कैंप भी हैं
»शब्द ‘सेंसरशिप’ चीन में सेंसर है
»टेबल टेनिस चीन के राष्ट्रीय खेल है
»China में हर साल 45 बिलियन चाॅपस्टिक इस्तेमाल की जाती हैं, इनके लिए हर साल 2 करोड़ पेड़ काटे जाते हैं
»यूरोप के सभी देशों में जितने लोग चर्च जाते हैं, China में रविवार को उससे ज्यादा लोग चर्च जाते हैं
» चीन में चिड़िया के घोंसले से बनाए गए सूप की सबसे ज्यादा मांग हैं, जिस घोंसले का इस्तेमाल इस सूप के लिए होता हैं वो करीब डेढ़ लाख रुपये प्रति किलो की दर से बिकता हैं.
»2011 से 2013 के बीच चीन ने इतने सीमेंट का इस्तेमाल किया, जितना अमेरिका ने पूरी 20वीं सेन्चुरी में नहीं किया.
»चीन दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है और दूसरा सबसे बड़ा इम्पोर्टर  है सामग्री का
»चीन में, वर्ष 2009 से ही Facebook, Twitter और The newyork times बंद हैं
»2010 में चीन में इनस्टॉल किया  सॉफ्टवेयर का 78% पायरेटेड था
»चीनी लोग हर सैकेंड में 50,000 सिगरेट पी जाते हैं.
»1973 में, चीन ने 1 करोड़ महिलाओं को Population boost करने के लिए अमेरिका को देने का प्रस्ताव रखा था
» दुनिया का सबसे बड़ा shopping mall चीन में हैं पर ये 2005 तक 99 प्रतिशत खाली था
»China में ज्यादातर लोगो का पसंदीदा शौक टिकटें इक्ट्टठी करना है.
»तीर कमान का उपयोग भी सबसे पहले चीन में ही किया गया था.
»शाम सात बजे के समय ज्यादातर चीनी लोग एक ही टेलीविज़न चैनल देख रहे होते हैं.
»अगर आप China की जमीन में किसी जगह गहराई तक खुदाई करें तो आप अर्जेंटीना या चिली पहुंच जाएंगे
»China की आबादी इतनी ज्यादा हैं, कि अगर कह दिया जाए एक लाईन बना के चलो तो ये लाईन कभी खत्म ही नही होगी क्योकिं वहां बच्चे ही इतने पैदा होते हैं
»चीन में कंपनी के अधिकारियों को धोखाधड़ी करने के लिए मौत की सजा सुनाई जा सकती है
ये थे चीन के बारे में 20 रोचक तथ्य जो आपको जरूर पसंद आये होंगे ऐसे ही और रोचक जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट में विजिट करे. http://www.devgurjarbareilly.blogspot.com
»यह अनुमान लगाया गया है कि अधिक काम से संबंधित मुद्दों से लगभग हर साल चीन में लगभग 6 लाख लोग मर जाते हैं
»1970 के अंतिम वर्षों के बाद से, चीन गणराज्य ने अपने नियंत्रण के क्षेत्रों में पूर्ण, बहु-दलीय, प्रतिनिधियात्मक लोकतंत्र लागू किया जैसे ताइवान, बहुत से छोटे द्वीपों जैसे कुइमोय और मात्सु में

अंतरिक्ष के बारे में 20 रोचक तथ्य हिंदी में

1. अंतरिक्ष सूट को बनाने में 12 मिलियन डाॅलर खर्च होते है।
2. आप अंतरिक्ष में कभी रो नही सकते क्योकीं आपके आंसू नीचे ही नही गिरेंगे।
3. Space में यदि धातु के दो टुकड़े एक दूसरे को स्पर्श कर लें तो वे स्थायी रूप से जुड़ जाते हैं।
4. किसी अंतरिक्ष वाहन को वायुमंडल से बाहर निकालने के लिए कम से कम 7 मील प्रति सेकंड की गति की आवश्कता होती हैं, पर ऐसा क्यों हैं ऐसा अभी तक ज्ञात नहीं हुआ हैं।
5. अंतरिक्ष यात्रियों की माने तो, अंतरिक्ष में वैल्डिंग के धुएँ और गर्म धातु जैसी बदबू आती है।
6. अंतरिक्ष में कम गुरुत्वाकर्षण के कारण इंसान के रीढ़ की हड्डी पृथ्वी पर होने वाले खिंचाव से मुक्त हो जाती है। ऐसे में जब कोई अंतरिक्ष यात्री अपनी रीढ़ की हड्डी को सीधा करता तो उनकी लंबाई 2.25 इंच तक बढ़ जाती है।
7. अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण के न होने से कमजोरी आती है और यह अंतरिक्ष में जाने वाले हर व्यक्ति के साथ होता है। इस कमजोरी से बाहर आने में एक यात्री को लगभग 2-3 दिन का समय लग सकता है।
8. NASA अंतरिक्ष यात्रियो के लिए 3D पिज्जा विकसित कर रहा है।
9. अंतरिक्ष में जाने वाले एस्ट्रोनॉट वहां पाद नहीं सकते, क्योंकि वहां गुरुत्व नहीं है, जो पेट में द्रव्य को गैस से अलग कर सके।
10. 1962 में अमेरिका ने अंतरिक्ष में हाइड्रोजन बम विस्फोट किया था यह Japan के  हिरोशिमा पर गिराए गए बम से 100 गुना शक्तिशाली था।

11. अंतरिक्ष में पहली सेल्फी 1966 में बज एल्ड्रिन द्वारा खींची गई थी। अब इसकी कीमत 6 लाख रूपए है।
12. अंतरिक्ष यान में सोना काफी चुनौती भरा होता है। अंतरिक्ष यात्री को सोने के लिए काफी मेहनत करनी होती है। उन्हें आंखों पर पट्टी बांध कर एक बंक में सोना होता है ताकि वह तैरने और इधर-उधर टकाराने से बच सके।
13. अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण न होने के कारण अंतरिक्ष यात्री भोजन पर नमक या मिर्च नहीं छिड़क सकते। और वे भोजन भी द्रव्य के रूप में लेते है, ऐसा इसलिए है क्योकीं सूखे भोजन हवा में तैरने लगेगें और इधर उधर टकराने के साथ ही अंतरिक्ष यात्री की आंख में भी घुस जाएगा।
14. पृथ्वी से आसमान नीला दिखाई देता हैं, लेकिन अंतरिक्ष यात्रियों को यह काला दिखाई देता हैं।
15. Space में यदि आप किसी के सामने खड़े रहकर भी तेज चिल्लाएंगे तो भी वह आपकी आवाज नहीं सुन पायेगा क्योकि वहां पर आपकी आवाज को एक स्थान से दुसरे स्थान तक पहुचाने का कोई माध्यम नहीं हैं।
16. अगर आप अंतरिक्ष में जाते है तो आप गला घुटने की बजाए शरीर के फटने से पहले मर जाएगें क्योंकि वहाँ पर हवा का दबाब नही है.
17. International Space Station का आकार फुटबाॅल के मैदान जितना है।
18. अंतरिक्ष से देखने पर सूर्य काला दिखाई देता है।
19. ‘The Great Wall Of China’ अंतरिक्ष से देखने पर नजर नही आती क्योकीं चीन में वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा है।
20. आप स्पेस सूट को पहनकर सीटी नही मार सकते क्योकिं इसमें हवा का Pressure बहुत कम होता है।

भारत के प्रधानमंत्री की लिस्ट और उनका कार्यकाल हिन्दी


भारत सरकार का मुखिया, भारत के राष्ट्रपति का मुख्य सलाहकार, मंत्रिपरिषद का मुखिया, तथा लोकसभा में बहुमत वाले दल का नेता होता है। वह भारत सरकार के कार्यपालिका का नेतृत्व करता है।वह किसी भी धर्म या जाति का हो सकता है

1.जवाहरलाल नेहरू
पंडित जवाहरलाल नेहरु भारत के प्रथम प्रधानमंत्री थे जिन्होंने स्वतंत्रता के बाद अपने निधन तक भारत में शासन किया. जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1989 को इलाहबाद में हुआ था.जवाहरलाल नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे और उन्हें बच्चे चाचा नेहरु के नाम से भी पुकारते थे और उनके जन्म 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में  मनाया जाता है. और जवाहरलाल नेहरू लाल किले पर पहली बार तिरंगा लहराया था उनकी प्रारंभिक शिक्षा अपने घर पर और निजी सचिव द्वारा हुई थी और 15 साल की उम्र में मेरी इंग्लैंड चले गए थे और उन्होंने 15 अगस्त 1947 से लेकर 27 मई, 1964 तक भारत में शासन कियाऔर 27 मई 1964 को उनकी मृत्यु हो गई.





2.गुलजारीलाल नंदा
गुलजारीलाल नंदा भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे गुलजारी लाल नंदा का जन्म 4 जुलाई 1898 में सियालकोट पाकिस्तान में स्थित पंजाब में हुआ था वैसे भारत के चौथे प्रधानमंत्री की क्योंकि पंडित जवाहरलाल लगातार तीन बार प्रधानमंत्री के पद पर रह चुके थे उस के नजरिए से देखा जाए तो वह चौथे प्रधानमंत्री थे और अगर किसी व्यक्ति के हिसाब से देखा जाए तो वह दूसरे प्रधानमंत्री थे और गुलजारीलाल नंदा अपने जीवन में दो बार 13 -13 दिन कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने क्योंकि 1964 में पंडित जवाहरलाल नेहरु की मृत्यु के बाद गुलजारी लाल नंदा को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया.गुलजारीलाल नंदा को एक लेखक के रूप में भी जाना जाता है और गुलजारीलाल नंदा देश को स्वतंत्र कराने में अपना सब कुछ झोंक दिया था 1921 में इन्होंने गांधी जी के नेतृत्व में असहयोग आंदोलन में भी भाग लिया वह एक आदर्शवादी, राजनीतिज्ञ, शिक्षा वादी, और अर्थशास्त्री थे.और 15 जनवरी 1998 में उनका देहांत हो गया.

3. लालबहादुर शास्त्री
लाल बहादुर शास्त्री एक ईमानदार सच्चे और सादगी भरे इंसान थे. लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश में वाराणसी के निकट मुगलसराय गांव में हुआ जब शास्त्री जी सिर्फ 18 महीने के थे तब उनके पिता की दुर्भाग्यवश उनके पिता की मौत हो गई लाल बहादुर शास्त्री जी के पिता एक शिक्षक थे. शास्त्री जी सबसे छोटे होने के कारण घर में उन का नाम नन्हे था.पंडित जवाहरलाल नेहरु की मौत के बाद एक ईमानदार और सच्चे इंसान की नजर से देखते हुए लाल बहादुर शास्त्री जी को प्रधानमंत्री के रुप में चुना गया.लाल बहादुर शास्त्री जी ने मरो -नहीं -मारो , जय -जवान जय -किसान का नारा भी दिया लाल बहादुर शास्त्री ने 1964 से लेकर 11 जनवरी 1966 तक प्रधानमंत्री रहे. 11 जनवरी 1966 को उनकी मृत्यु हो गई मरणोपरांत उनको ईमानदारी सच्चाई देशभक्ति और साफ-सुथरी छवि होने के कारण भारत रतन से सम्मानित किया गया.

4. इन्दिरा गान्धी
इंदिरा गांधी भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री की उनका जन्म 19 नवंबर 1917 को उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद में हुआ उनके पिता का नाम पंडित जवाहरलाल नेहरु था और माता का नाम कमला देवी जवाहरलाल नेहरू था उनकी प्रारंभिक शिक्षा इलाहाबाद मुंबई पुणे और कोलकता हुई और उच्च शिक्षा के लिए उनको इंग्लैंड में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में भेजा गया. इंदिरा गांधी को 1942 में चले जाओ आंदोलन में शामिल होने के कारण जेल की सजा भी. इंदिरा गांधी इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री के पद पर 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक रही और 14 जनवरी 1980 से लेकर 31 अक्टूबर 1984 जब उनकी मृत्यु हुई प्रधानमंत्री के पद पर रहे.

5. मोरारजी देसाई -
मोरारजी देसाई स्वतंत्रता के बाद पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जो कि कांग्रेस को छोड़कर किसी अन्य दल के प्रधानमंत्री थी मोरारजी देसाई भारत के छठे प्रधानमंत्री थे उनका जन्म 29 फरवरी 1896 में गुजरात के बुलसर जिले के नजदीक भदेली नामक स्थान पर हुआ था उनके पिता का नाम रणछोड़ जी देसाई था उनके पिता एक अध्यापक थे. मोरारजी देसाई एक सच्चे और ईमानदार और साफ-सुथरी छवि के आदमी थे.मोरारजी देसाई पहले ऐसे प्रधानमंत्री जिसको 2 देशों में सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया उनको पाकिस्तान के सर्वोच्च पुरस्कार निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित किया गया और भारत में भारत रत्न से सम्मानित किया गया.मोरारजी देसाई 1977 से 1989 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे.10 अप्रैल 1995 में उनकी मृत्यु हो गई.

6. चौधरी चरण सिंह-
चौधरी चरण सिंह एक नेक इंसान है उनको किसी राजनेता के रुप में कम बल्कि किसान नेता के रूप में ज्यादा जाना जाता है. चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 में उत्तर प्रदेश के मेरठ नजदीक नूरपुर गांव में एक जाट परिवार में हुआ. उनके पिता का नाम चौधरी मीर सिंह. वे किसानों की आवाज को उठाने में अपना सब कुछ लगा देते. क्योंकि चौधरी चरण सिंह के पिता एक किसान थे और वह बहुत ही गरीब थे इस गरीबी को चौधरी चरण सिंह ने नजदीक से देखा था और किसानों पर हो रहे अत्याचार को भी वह देख चुके थे इसलिए उन्होंने किसानों की आवाज को ऊंचा उठाने की बहुत कोशिश की और भी कृषि मंत्री भी बने. चौधरी चरण सिंह 28 जुलाई 1979 से लेकर 14 जनवरी 1980 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे. 29 मई 1987 को उनकी मृत्यु हो गई.

7. राजीव गान्धी-
राजीव गांधी एक सच्चे और शांति सभाव वाले इंसान थे उनका जन्म 14 अगस्त 1944 में मुंबई में हुआ था और उनकी माता का नाम इंदिरा गांधी था और वह 40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बने वे सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बनने वाले इंसान थे जब वह प्रधानमंत्री बने उस समय उनकी उम्र 40 वर्ष थी और दुनिया के कुछ युवा राजनेता में से एक थे वह लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए इंग्लैंड गए वहां उनकी मुलाकात एक लड़की से हुई जो कि इटली की थी उसका नाम था “एडविग एन्टोनिया एल्बीना माइनो” बाद में उनकी शादी हुई और उस लड़की का नाम बदलकर सोनिया गांधी रख दिया गया जो कि भारत में आकर रहने लगी. और राजीव गांधी 31 अक्टूबर 1984 से लेकर 2 दिसंबर 1989 तक भारत के प्रधानमंत्री बने और बाद में एक रैली के दौरान. और 21 मई 1991 को एक रैली के दौरान उनकी बम विस्फोट नहीं हत्या कर दी गई


8.विश्वनाथ प्रताप सिंह-
विश्वनाथ प्रताप सिंह एक कठिन परिश्रम करने वाले राजनेता थे उनका जन्म 25 जून 1931 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुना विश्वविद्यालय में अपनी पढ़ाई पूरी की विश्वनाथ प्रताप सिंह निचली जाति को ऊपर उठाने के लिए बहुत ही कदम उठाए और बहुत ही परिश्रम किया. विश्व प्रताप सिंह हमेशा ही राजनीति की तरफ ध्यान रख करते थे. विश्वनाथ प्रताप सिंह 2 दिसंबर 1989 से लेकर 10 नवंबर 1990 तक भारत के प्रधानमंत्री के पद पर रहे और इससे पहले वे उत्तर प्रदेश मे 1980 से 1982 तक मुख्य मंत्री भी रह चुके थे.27 नवंबर 2008 में 77 वर्ष की आयु में इनका दिल्ली में एक हॉस्पिटल के अंदर निधन हो गया.

9. चंद्रशेखर-
श्री चंद्रशेखर कुशलता कार्यशील और दृढ़ निश्चय के इंसान थे. चंद्रशेखर का जन्म 1 जुलाई 1927 को उत्तर प्रदेश के इब्राहिम पट्टी में हुआ चंद्रशेखर के पिता एक किसान थे उनकी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल में हुई और वह अपने गांव से मेरिट की परीक्षा पास करने वाले पहले विद्यार्थी थे बाद में उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से अपनी शिक्षा पूरी की और उसके बाद में वह राजनीति में प्रवेश कर गए. 14 साल की आयु में उनका विवाह कर दिया गया. चंद्रशेखर 10 नवंबर 1990 से लेकर 21 जून 1991 तक प्रधानमंत्री के पद पर रहे 8 जुलाई 2007 में कैंसर के कारण दिल्ली के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया उस समय वे 80 वर्ष के थे.

10. नरसिंह राव-
नरसिंह राव भारत के 10 प्रधानमंत्री थे इनका जन्म हैदराबाद के करीमनगर गांव में 28 जून 1921 को हुआ इनका पूरा नाम पामुलापति वेंकट नरसिंह राव था.जब नरसिंह राव 3 वर्ष के थे तब इनको गोद लिया गया था. नरसिंह राव में मुंबई विश्वविद्यालय एवं नागपुर विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा पूरी की नरसिंह राव पेशे से एक कृषि विशेषज्ञ एवं वकील थे. नरसिंह राव  1971 से 73 के बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नरसिंह राव को भारतीय भाषा के साथ पेनिस और फ्रांसीसी भाषा का भी ज्ञान था. इन्होंने बहुत ही आर्थिक परिवर्तन किए जिसके कारण इनको भारतीय आर्थिक सुधारक के जनक के नाम से भी पुकारा जाने लगा. नरसिंह राव ने 21 जून 1991 से 16 मई 1996 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में रहे. 23 दिसंबर 2004 को उनका निधन हो गया.

11. अटल बिहारी वाजपेयी-
अटल बिहारी वाजपेई प्रशंसनीय और आदर्शवादी नेता थे उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 में मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ उनकी माता का नाम कृष्णा देवी था उनके पिता का नाम कृष्णा बिहारी वाजपेई था वह पेशे से एक अध्यापक और कवि थे.अटल बिहारी वाजपेई राजनेता होने के साथ-साथ एक अच्छे कवि भी थे जवाहरलाल नेहरू के बाद अटल बिहारी वाजपेई वह नेता थे जिन्होंने लगातार दो बार प्रधानमंत्री पद को संभाला. उन्होंने 16 मई 1996 से लेकर 1 जून 1996 तक और उसके बाद 19 मार्च 1998 से लेकर 22 मई 2004 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे. उन्होंने शादी नहीं करवाई और राजनीति से संयास लेकर वह अपने निवास स्थान पर रह रहे हैं.

12. एच डी देवगौड़ा-
एच.डी. देवगौड़ा महान राजनेता में से एक माना जाता है इनका पूरा नाम हरदनहल्ली डोडेगौडा देवगौडा था. इनका जन्म 18 मई 1935 को कर्नाटक के हसन जिले के निकट हरदनहल्ली गांव में हुआ था. उनके पिता एक किसान थे पूर्वी पिछड़ी जाति से थे. एच.डी. देवगौड़ा सिविल इंजीनियर की पढ़ाई की थी और उन्होंने 20 साल की उम्र में ही अपनी पढ़ाई को पूरा कर लिया था इसके बाद वे राजनीति के मैदान में कूद पड़े. ये 1994 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी बने एच.डी. देवगौड़ा 1 जून 1996 से लेकर 21 अप्रैल 1997 तक भारत के प्रधानमंत्री पद पर रहे.

13. इंद्रकुमार गुज़राल-
इंद्र कुमार गुजराल एक शिक्षित राजनेता थे उनका जन्म झेलम जो को  पाकिस्तान के  पंजाब प्रांत का एक जिला है झेलम नदी के पास वहां पर उनका जन्म 4 दिसंबर 1919 को हुआ हिंदी उर्दू और पंजाबी के साथ अन्य कई भाषाओं के बारे में जानते थे इंद्र कुमार गुजराल के पिता का नाम अवतार नारायण था और उनकी माता का नाम पुष्पा गुजराल था. इंद्रकुमार गुजराल 21 अप्रैल 1997 से लेकर 19 मार्च 1998 तक भारत के प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त रहे और बाद में लंबी बीमारी  के कारण 30 नवंबर 2012 को गुड़गांव में उनका निधन हो गया.

14. मनमोहन सिंह-
डॉक्टर मनमोहन सिंह को एक बुद्धिमान और शिक्षित और अर्थशास्त्री के रूप में महान महान राजनेता माना जाता है. डॉक्टर मनमोहन सिंह भारत के 13वें प्रधानमंत्री थे उनका जन्म पाकिस्तान में स्थित पंजाब प्रांत में 26 सितंबर 1932 को हुआ. भारत के विभाजन के बाद यह अमृतसर आकर रहने लगे.  उन्होंने अपनी शिक्षा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पूरी की.शिक्षा पूरी करने के बाद कुछ दिन तक उन्होंने अध्यापन कार्य भी किया मनमोहन सिंह लगातार दो बार भारत के प्रधानमंत्री बने इससे पहले वह वित्त मंत्री भी बने. मनमोहन सिंह 22 मई 2004 से लेकर 22 मई 2009 तक और 22 मई 2009 से लेकर 17 मई 2014 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे.

15. नरेन्द्र मोदी -
नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनका जन्म स्वतंत्रता के बाद हुआ है और प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त हैं नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 में वंदनगर गुजरात में हुआ इनके पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी माता का नाम हीराबेन मोदी है. हीराबेन मोदी है. इनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है.नरेंद्र मोदी बचपन में चाय बेचते थे. नरेंद्र मोदी ने 2 महीने के लिए अपने घर को भी छोड़ दिया था इसके बाद वे अपने कदम राजनीतिक की ओर बढ़ाने लगे. फिर नरेंद्र मोदी गुजरात में लगातार 10 साल तक मुख्यमंत्री बनी रहे.और 26 मई 2014 में यह प्रधानमंत्री बने.

CDS SSC RRB के Exam में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रशन उत्तर हिन्दी

1.कोशिका में कितने प्रकार के t-RNA पाए जाते हैं
 उत्तर.  20
 2.ऐसीटेबुलेरी की लगभग लंबाई कितनी है
उत्तर. 10 सेमी
3.ऐसीटेबुलेरी एककोशिकीय है तो एककेद्रिक क्या है
उत्तर. शेवाल
4.राइबोसोम प्रोटीन किसके बने होते हैं
उत्तर. आर – आरएनए (t-RNA)
5.एक पालीन्यूक्लिओटाइड में दो न्यूक्लिओटाइडस  के बीच क्या होता है
उत्तर. फास्फोडाइएस्टर बंद
6.क्रिस्टी  किस में सहायक है
उत्तर. शवसन में
7.सिस्ट्रॉन  म्युटोन तथा रीकोन शब्द किसने दिए  
उत्तर. बेन्जर ने
8.प्रोटीन निर्माण में डी एन ए से कौन सा आरएनए सूचनाएं एकत्रित करता है
उत्तर. एम -आरएनए (m-RNA)
9.शर्कराओ में सबसे मीठी शर्करा कौन सी है
उतर. फ्रक्टोज
10.कोशिका के अंदर कैल्शियम ऑक्सेलेट के तारक क्रिस्टल को क्या कहते हैं
 उत्तर. सिफरेफाइडस
11.DNA का व्यास कितना होता है
उतर.  20 A
12.स्वलयन या ऑटोलिसिस   के लिए उत्तरदाई कौन है
उतर. लाइसोसोम
13.प्रकाशीय शवसन किस कोशिकांग में होता है
उत्तर. माइटोकांड्रिया हरिमकणक व् परऑक्सिसोम में 14.एंटीकोडान  किसमें पाया जाता है
उत्तर. टी -आरएनए (t-RNA) में
15.रेफाइड क्या होती है
उत्तर. कैल्शियम ऑक्सेलेट के रवे
16.गुणसूत्र की आकृति के अनुसार चित्रात्मक प्रदर्शन क्या कहलाता है
उत्तर. विचित्रारेखा या इंडियोग्राम
17.गुणसूत्र अभिरंजित किससे किए जाते हैं
उत्तर. ऐसीटोकार्मिन से
18.सिस्टोलिथ में क्या संग्रह होता है
उत्तर. कैल्शियम कार्बोनेट
19.जल अपघटिय  एंजाइम्स किसमें पाए जाते हैं
उत्तर. लयनकाय या लाइसोसोम में
20.यदि गुणसूत्र के किनारे पर गुणसूत्र बिंदु उपस्थित हो तो इस दिशा को क्या कहते हैं
उतर. अंतकेंद्री या टीलोसेंट्रिक
21.कौन सा आरएनए सबसे कम समय तक सक्रिय रहता है उत्तर. एम -आरएनए (m-RNA)
वसा में संचित करने वाला अवर्णी कौन सा है
उत्तर. इलिओप्लास्ट
22.रितिका में स्थित तरल पदार्थ को क्या कहते हैं
उत्तर. कोशिका रस
23.बहुसूत्र या पालीसोम किसका समूह होता है
उत्तर. राइबोसोम का समूह
24.ग्लूकोस के दो अणु मिलकर क्या बनाते हैं
उत्तर. माल्टोस
25.पौधों में आवश्यक तेल कौन सा है
उत्तर. सुगधित तेल
26.कलाविहीन मैं कौन सा कोशिकांग है
उत्तर. राइबोसोम
27.स्युक्रोस के जलीय अपघटन किस से मुक्त होते हैं
उत्तर. ग्लूकोस तथा फ्रक्टोज
28.पेक्टिन किसमें होता है
उतर. कार्बोहाइड्रेट
29.ग्लाइआडीन नमक प्रोटीन किसमें पाया जाता है
उत्तर. गेहूं में
30.रेसरपिन औषधि प्रदान करने वाला पौधा कौन सा है
उत्तर. राऊलफिया सर्पेन्टाइना
31 टार्टरिक अम्ल किसमें पाया जाता है
उतर. इमली में
32.रिओवायरस किसमें पाया जाता है
उतर. दिव्सुत्री आरएनए
 33.सवार्धिक समय तक क्रियाशीलता वाला RNA कौन सा है
 उत्तर. आर – आरएनए (r-RNA)
34.टेमिन तथा बाल्टिमोर किसकी खोज के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर. उत्क्रम अनुलेखन (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन )
35.वाटसन तथा क्रिक द्वारा दिया गया डीएनए मॉडल कौन सा है
उत्तर. B -DNA
36.केंद्रीकाभ किसमें पाया जाता है
उतर. गुणसूत्र में
37.लिंकर डीएनए का कार्य क्या है
उत्तर. दो केंद्रीकाभो को जोड़ना
 38.उत्क्रम अनुलेखन की क्रिया कौन सी है
 उत्तर. RNA से DNA का निर्माण
39.लैंपब्रश गुणसूत्र किसमें पाया जाता है
उत्तर. कशेरुकी जंतुओं के अण्डक में
40.DNA के गतिशील व स्थान बदलने वाले खंडो को क्या कहते हैं
उत्तर. ट्रांसपोजोन
 41.प्लाज्मोन  किसको कहते हैं
उतर. प्लास्टोजीन तथा कांडयोजिन को
42.डीएनए की क्रियात्मक इकाई कौन सी है
उत्तर. सिस्ट्रोंन
 43. आरएनए मैं न्यूक्लिओटाइडस  की संख्या कितनी है
 उत्तर. 126
44.कोशिका विभाजन को प्रेरित करने वाला कोशिकांग कौन सा है
उत्तर. लाइसोसोम्स
45.तारककाय की आवश्यकता कौन सी होती है
उत्तर. गुणसूत्रों के ध्रुवो की ओर गति में
46.नए बने प्रोटींस के रुपांतरण तथा उनके गंतव्य मार्ग  के लिए मुख्य कोशिकांग कौन सा  है
उत्तर. अन्तद्र्वी जालिका
47.c-DNA का निर्माण किस में होता है
उत्तर. आरएनए साचे पर
48.किस वैज्ञानिक ने यीस्ट ऐलालिन ( t-RNA) में न्यूक्लिओटाइडस की पूर्ण श्रंखला क्रम ज्ञात किया
उत्तर. रोबर्ट डब्लू होले
49.लाइसोसोम्स में प्रोटींस के अंतर्गत क्या होता है
उत्तर.आरएनए
50.कोशिका भित्ति में माइक्रोफाइलब्रिल के बण्डल से क्या बनता है
उतर. फाइलब्रिल

कंप्यूटर काम कैसे करता है?

1. जब हम इनपुट डिवाइस से कोई भी डाटा इंटर करते हैं तो वह CPU तक पहुंचाता है.
2. CPU में जाने के बाद वह डाटा प्रोसेस करके आउटपुट डिवाइस तक सेंड कर दिया जाता है।
 3. डाटा को प्रोसेस करता है ताकि वह डाले हुए डाटा से आउटपुट डिवाइस में पहुंचा सके।
4. इस तरह से कोई भी डाटा प्रोसेस होकर कंप्यूटर मॉनिटर तक,प्रिंटर तक या कोई भी आउटपुट डिवाइस के माध्यम से हमारे पास पहुंचता है।

Computer Units


Bit:- यह सबसे छोटी इकाई है जिससे computer अपने software और hardware के बीच काम करता है। यह 0 और 1 binary पर काम करता है।
Byte:- यह bit से बड़ी इकाई है इस 1 byte मे 8 बिट होते है।

Hardware V/S Software

कंप्यूटर के हार्डवेयर बनाने के लिए कंपनी में कम जानकार आदमियो को भी रखा जा सकता हैं। लेकिन सॉफ्टवेयर बना रही कंपनी में जिन लोगों को सॉफ्टवेयर की जानकारी है उन्हें को जॉब मिल सकती है।
हार्डवेयर को हम अपनी आंखों से देख सकते हैं लेकिन सॉफ्टवेयर को नहीं देख सकते।
हार्डवेयर को बनाने के लिए हार्डवेयर समान की जरूरत होती है लेकिन सॉफ्टवेयर तो बनाने के लिए सिर्फ कंप्यूटर और प्रोग्राम सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है।
हार्डवेयर के खराब होने के बाद ठीक कराया जा सकता है। लेकिन सॉफ्टवेयर को ठीक कराने के लिए कंप्यूटर को शॉप पर लेकर जाना पड़ता है, हो सकता है की कंप्यूटर में नया सॉफ्टवेयर डालना पड़े।
हार्डवेयर को बनाने के लिए बहुत सारे मशीनों की जरूरत पड़ती है जिसके लिए एक बड़ी कंपनी खोलना बहुत जरूरी है और सॉफ्टवेयर बनाने के लिए सिर्फ कंप्यूटर की जानकारी और सॉफ्टवेयर बनाने की जानकारी होनी चाहिए और इस हिसाब से कोई भी कहीं भी बैठकर सॉफ्टवेयर बना सकता है इसके लिए ज्यादा बड़ी कंपनी होने की जरूरत नहीं है।

सॉफ्टवेयर

Software:- सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का वह भाग होता है जिसको हम छू नहीं सकते हैं ना ही आंखों से देख सकते हैं। लेकिन यह कंप्यूटर के हार्डवेयर को कम्युनिकेट करने के लिए काम में लिया जाता है। जैसा कि मान लो आपको कोई काम करना हो तो आप हार्डवेयर से सॉफ्टवेयर को कहेंगे कि मुझे यह काम करना है तो दूसरा हार्डवेयर उसको प्रोसेस करके आउटपुट देता है। यह काम सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही संभव हो पाता है।

हार्डवेयर

Hardware:- हार्डवेयर कंप्यूटर के उन हिस्सो को कहते हैं जिनको हम अपनी आंखों से देख सकते हैं या हाथ लगा कर छु सकते हैं। जैसे कि मान लीजिये आपके computer के मॉनिटर को हम स्क्रीन पर उसकी आउटपुट देख सकते हैं और जैसे आपका कीबोर्ड है उस पर हम टाइपिंग कर सकते हैं तो यह सभी हार्डवेअर है।

कंप्यूटर को इलेक्ट्रॉनिक मशीन क्यों कहते हैं?

जबाब-  जब तक Computer को कोई कमांड नही दी जाती है तब तक कंप्यूटर कोई काम नहीं करता है। इसके लिए हमें कुछ न कुछ कंप्यूटर में इनपुट करना होता है जिसकी जानकारी को प्रोसेस करके कंप्यूटर हमें आउटपुट देता है और हर एक मशीन यही करती है जब तक हम उसे कुछ करने के लिए कमांड नहीं देते हैं तब तक वह काम नहीं करती है तो इसलिए आप इसे मशीन कह सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स machine इसे इसीलिए कहते हैं क्योंकि इसमें इस्तेमाल होने वाले सभी पार्ट इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर काम करते हैं तो इसीलिए यह एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है। कंप्यूटर को पूरा करने के लिए दो पार्ट लगते हैं एक हार्डवेयर और दूसरा सॉफ्टवेयर। सीधी भाषा में कहे तो हार्डवेयर को मानव शरीर और सॉफ्टवेयर तो मानव की आत्मा कहा जा सकता है। इसी प्रकार आप कंप्यूटर में हार्डवेयर को कंप्यूटर का शरीर और सॉफ्टवेयर को आत्मा समझ सकते हैं।

computer ( कंप्यूटर )

कंप्यूटर
घर में मेज पर रखा हुआ एक निजी संगणक
कंप्यूटर (अन्य नाम - संगणक, कंप्यूटर, परिकलक[1]) वस्तुतः एक अभिकलक यंत्र (programmable machine) है जो दिये गये गणितीय तथा तार्किक संक्रियाओं को क्रम से स्वचालित रूप से करने में सक्षम है। इसे अंक गणितीय, तार्किक क्रियाओं व अन्य विभिन्न प्रकार की गणनाओं को सटीकता से पूर्ण करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से निर्देशित किया जा सकता है। चूंकि किसी भी कार्य योजना को पूर्ण करने के लिए निर्देशो का क्रम बदला जा सकता है इसलिए संगणक एक से ज्यादा तरह की कार्यवाही को अंजाम दे सकता है। इस निर्देशन को ही कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग कहते है और संगणक कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा की मदद से उपयोगकर्ता के निर्देशो को समझता है। यांत्रिक संगणक कई सदियों से मौजूद थे किंतु आजकल अभिकलित्र से आशय मुख्यतः बीसवीं सदी के मध्य में विकसित हुए विद्दुत चालित अभिकलित्र से है। तब से अबतक यह आकार में क्रमशः छोटा और संक्रिया की दृष्टि से अत्यधिक समर्थ होता गया हैं। अब अभिकलक घड़ी के अन्दर समा सकते हैं और विद्युत कोष (बैटरी) से चलाये जा सकते हैं। निजी अभिकलक के विभिन्न रूप जैसे कि सुवाह्य संगणक, टैबलेट आदि रोजमर्रा की जरूरत बन गए हैं।

Teaching of Biology -Approaches and Methods of Teaching (B.Ed. Campus Year - 1 )

 UNIT 2-  APPROACHES AND METHODS OF TEACHING SCIENCE Structure  2.1 Introduction  2.2 Objectives  2.3 Enquiry Approach  2.3.1 How to Use thi...