सॉफ्टवेयर

Software:- सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का वह भाग होता है जिसको हम छू नहीं सकते हैं ना ही आंखों से देख सकते हैं। लेकिन यह कंप्यूटर के हार्डवेयर को कम्युनिकेट करने के लिए काम में लिया जाता है। जैसा कि मान लो आपको कोई काम करना हो तो आप हार्डवेयर से सॉफ्टवेयर को कहेंगे कि मुझे यह काम करना है तो दूसरा हार्डवेयर उसको प्रोसेस करके आउटपुट देता है। यह काम सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही संभव हो पाता है।

No comments:

Teaching of Biology -Approaches and Methods of Teaching (B.Ed. Campus Year - 1 )

 UNIT 2-  APPROACHES AND METHODS OF TEACHING SCIENCE Structure  2.1 Introduction  2.2 Objectives  2.3 Enquiry Approach  2.3.1 How to Use thi...