नेटवर्किंग केबल क्या होती है ?

किसी भी computer network मे कंप्यूटर, स्विच, हब एंड दूसरी इलेक्ट्रॉनिक्स devices के साथ साथ नेटवर्किंग केबल भी एक important कम्युनिकेशन मध्यम है | केबल ही वो medium है जिसकी हेल्प से information तथा  डाटा एक कंप्यूटर या डिवाइस से दूसरी डिवाइस तक मूव करता है | किसी भी नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर मे किस प्रकार की नेटवर्क केबल use होगी यह नेटवर्किंग का एक important factor माना जाता है एवं रोज नयी technologies के आने से network cable का role और भी ज्यादा क्रिटिकल हो गया है | नयी Technologies जैसे ब्लेड सर्वर्स, virtualization, network storage devices, वायरलेस एक्सेस पॉइंट्स आदि जैसे जैसे नेटवर्क मे introduce होते जा रहे है नेटवर्किंग का fast and better perform करना जरुरी हो गया है |

वैसे तो नेटवर्क मे वायरलेस कम्युनिकेशन भी होता है जिसमे wires और केबल्स का बहुत जयदा उपयोग न करके वायरलेस टेक्नोलॉजीज की help से डाटा transmit किया जाता है लेकिन नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर के डाटा ट्रांसफर मे फिजिकल medium सबसे मोस्ट इम्पोर्टेन्ट role play करता है | आज की date मे अलग अलग type की नेटवर्क केबल्स exist करती है जिनको अलग अलग use or purpose को ध्यान मे रखते हुए design किया गया है | किसी केस मे एक नेटवर्क एक तरह की नेटवर्क केबल utilize करता है जबकि दूसरा नेटवर्क किसी दूसरी type की केबल use कर सकता है | किस network मे किस type की केबल use करनी है यह उस नेटवर्क की topology, प्रोटोकॉल, size and दूसरे फैक्टर पर डिपेंड करता है |

Twisted Pair Cable 

जब दो separate insulated wires को एक साथ twisted pattern मे एक दूसरे के parallel रखते हुए बनाया जाता है तो इसको twisted pair cable कहते है | Wires के pair से एक circuit बनता है जिससे की data transmit होता है | जब wire मे electrical current flow होता है तो यह wire के चारो तरफ छोटा सा  magnetic field crate कर देता है एवं जब दो wires electrical circuit मे एक दूसरे के पास होते है तो उनका magnetic fields एक दूसरे के exact opposite होता है और दोनों magnetic fields एक दूसरे के magnetic effect को खत्म कर देते है इसके साथ साथ outside magnetic fields को भी cancel कर देते है | wires को Twist करने से wires का cancellation effect increase होने के साथ crosstalk (साथ वाले wire से generated होने वाली noise) से protection मिलता है | 
UTP केबल :-
UTP cables बहुत सारे ईथरनेट नेटवर्क्स एंड टेलीफोन वायर systems मे use की जाती है | UTP cable मे Shielded का मतलब है किसी प्रकार की अतिरिक्त शील्डिंग या कवर नहीं करना जैसे की meshes or aluminum foil | UTP cable, twisted pair के बंडल से मिल कर बनती है | ट्विस्टेड पेयर्स छोटे 22- or 24- अमेरिकन वायर Gauge (AWG) साइज के वायर्स एक दूसरे के ऊपर ट्विस्ट करके बनती है | Wires, copper polyethylene (PE) or FEP insulation से मिलकर बनते है जो की specific कलर कोडेड होता है | कलर कोड depend करता है की वो wire किस application के लिए design किया जा रहा है | जैसे की AT&T ने सबसे पहले 25-pair कलर कोड UTP केबल अपने इंडोर टेलीफोन applications के लिए develop की जिसमे की अलग अलग color pair use किये गए जैसे की – blue-white, white-blue, orange-वाइट, white-ऑरेंज आदि | ये वायर polyethylene जैकेट जिसका रंग ज्यादतर grey होता है से cover होते है | ये UTP केबल फाइबर एंड coaxible केबल की तुलना मे सस्ते होने की वजह से ज्यादा use की जाती है और कंप्यूटर नेटवर्किंग जैसे शार्ट and medium length Ethernet connections मे use किये जाते है | UTP केबल को ज्यादातर Jack 45 (RJ-45) connector के साथ इनस्टॉल किया जाता है | RJ-45 जो की eight-wire का connector होता है computer equipment को नेटवर्क or Ethernet से कनेक्ट करने के लिए काम आता है|
UTP cable के फायदे  – UTP का external diameter लगभग 0.43 cm (0.17 inches) होता है जो की इंस्टालेशन के लिए बहुत सूटेबल है  इसलिए UTP केबल मे installation इजी व् सस्ता होता है | UTP LAN केबलिंग दूसरे नेटवर्क मीडिया की तुलना मे सस्ता होता है और इसको लगभग सभी प्रकार के major networking आर्चिटेक्टर्स के साथ use किया जा सकता है | UTP केबल lightweight, thin and बहुत फ्लेक्सिबल होने के साथ versatile, रिलाएबल एवं inexpensive होता है | 
UTP केबल की खासियत है –
  1. स्पीड — 10 to 1000 Mbps
  2. हर नोड की एवरेज कॉस्ट — सबसे सस्ती
  3. उसे की जाने वाली वायर व् कनेक्टर का साइज – सबसे छोटा
  4. सबसे लम्बी सुताब्ले केबल के लम्बाई —100 m
नुकसान :-
  1. दूसरे cable medium की तुलना मे UTP cable मे ज्यादा electrical नॉइज़ व् interference होता है |
  2. ज्यादा लम्बाई की केबल मे डाटा ट्रांस्मिशन reliable नहीं है |
  3. Cross-talk ज्यादा होता है |
  4. डाटा के secure transmission का कोई provision नहीं है
सबसे ज्यादा प्रचलित UTP केबल है –
  1. CAT 1—पुराने telephone कम्युनिकेशन्स मे उसे होती थी | Speed सपोर्ट – up to 1 megabits per second (Mbps) |
  2. CAT 2—टोकन रिंग नेटवर्क के लिए काम मे आती थी | Speed सपोर्ट – up to 4 megabits per second (Mbps) |
  3. CAT 3—टोकन रिंग एंड 10BASE-T नेटवर्क्स के लिए | Speed सपोर्ट – up to 10 megabits per second (Mbps) |
  4. CAT 4—टोकन रिंग नेटवर्क के लिए काम मे आती थी | Speed सपोर्ट – up to 16 megabits per second (Mbps) |
  5. CAT 5—ईथरनेट, फ़ास्ट ईथरनेट एंड टोकन रिंग नेटवर्क के लिए | Speed सपोर्ट – up to 100 megabits per second (Mbps) |
  6. CAT 5e —ईथरनेट, फ़ास्ट ईथरनेट एंड गीगाबिट ईथरनेट नेटवर्क के लिए | Speed सपोर्ट – up to 1000 megabits per second (Mbps) |
  7. CAT 6— गीगाबिट ईथरनेट व् 10G नेटवर्क के लिए | Speed सपोर्ट – up to 10 Gbps (55 मीटर्स के लिए) |
  8. CAT 6a— गीगाबिट ईथरनेट व् 10G नेटवर्क के लिए | Speed सपोर्ट – up to 10 Gbps (55 मीटर्स के लिए) |
  9. CAT 7— गीगाबिट ईथरनेट व् 10G नेटवर्क के लिए | Speed सपोर्ट – up to 10 Gbps (100 मीटर्स के लिए)
अलग अलग तरह की नेटवर्क केबल्स को अलग अलग जगह use किया जाता है जैसे की Patch केबल्स को कम दूरी के लिए जैसे offices या home network मे कम्प्यूटर्स को कनेक्ट करने के लिए, एक building मे इलेक्ट्रिकल कनेक्शंस के लिए Twisted Pair या Coaxial Cable को, जबकि Optical fiber cable को लम्बी दुरी के लिए या फिर जहाँ पर जयदा speed व् high bandwidth की जरुरत होती हो use करते है | 

No comments:

Teaching of Biology -Approaches and Methods of Teaching (B.Ed. Campus Year - 1 )

 UNIT 2-  APPROACHES AND METHODS OF TEACHING SCIENCE Structure  2.1 Introduction  2.2 Objectives  2.3 Enquiry Approach  2.3.1 How to Use thi...