Computer Network And Storage Object Question With Answer in Hindi

1. इनमें से …………… दो कंप्यूटरों के बीच कम्युनिकेशन करने के लिए आवश्यक है?
  • Access To Transmission Medium
  • Protocol
  • Communications Hardware
  • Communications Software
2. DNS ………. का संक्षिप्‍त रुप है
  • Domain Name System
3. ………… कम्‍युनिकेशन मोड जो दोनो-तरफा कम्युनिकेशन को सपोर्ट करता है, लेकिन एक समय में केवल एक ही दिशा में
  • Half Duplex

4. IPV4 एड्रेस ………. है
  • 32 Bit
5. डेटा कम्युनिकेशन के लिए फाइबर ऑप्टिक्स के उपयोग से कौनसे फायदे होते है?
  • Fast Data Transmission Rate
  • Few Transmission Errors
  • Resistance To Data Theft
  • Low Noise Level

6. कंप्‍यूटर नेटवर्क में फारवॉल क्‍या है?
  • कंप्यूटर नेटवर्क की एक ऑपरेटिंग सिस्टम
  • नेटवर्क की भौतिक सीमा
  • एक वेब ब्राउज़िंग सॉफ्टवेयर
  • अनाधिकृत उपयोग को रोकने के लिए डिजाइन की हुई सिस्टोम

7. ………. स्थिति में मेडियम सें एक ही समय में दो पैकेट संचारित होते है
  • Synchronous
8. निम्नलिखित डिवाइस को दो सिस्टम को कनेक्‍ट करने के लिए प्रयोग किया जाता है,  खासकर जब अगर दोनो सिस्टम अलग प्रोटोकॉल का उपयोग कर रहे हो?
  • Gateway
9. कौन सें नेटवर्क में कंप्‍यूटर से घिरा हुआ एक सेंट्रल सर्वर होता है?
  • Star Network
10. एक distributed network configuration जिसमें सभी डेटा या जानकारी एक सेंट्रल कंप्यूटर के माध्यम से पारित होती है वह ………… है
  • Star Network
11. कंप्‍यूटर को एक दुसरें के साथ कनेक्‍ट करने का सबसे अधिक लचीलापन ………….. द्वारा प्रदान कीया जाता है
  • Bus Networks
12. निम्न में से कौनसे TCP/IP protocol को एक मशीन से दुसरे तक इलेक्ट्रॉनिक मेल मैसेजेस को ट्रांसमिट करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
  • SMTP
13. ADSL ………. का संक्षिप्‍त रुप है
  • Asymmetric Digital Subscriber Line
14. DHCP ………… का संक्षिप्त रुप है
  • Dynamic Host Configuration Protocol
15. निम्न में से किसे Modulation और Demodulation के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है?
  • Modem
16. सबसे कम कम्युनिकेशन की स्‍पीड ………. में है
  • Twisted-Pair Cable
17. कौन-सा डिवाइस एक LAN से दुसरें LAN में फ्रेम्स ट्रान्‍समिट करता है?
  • Bridge
18. कंप्‍यूटर नेटवर्क ………….. है
  • हार्डवेयर उपकरणों और कंप्यूटर का संग्रह
  • कम्युनिकेशन चैनल से कनेक्ट नोडस
  • रिसोर्सेस और इनफॉर्मेशन शेयरींग
19. नेटवर्क में बैंडविड्थ का अर्थ क्या है?
  • एक कम्युनिकेशन चैनल कि ट्रांसमिशन कैपेसिटी
20. पर्मनन्ट यूनिडायरेक्शनल कम्युनिकेशन लिंक ………… है
  • Simplex

No comments:

Teaching of Biology -Approaches and Methods of Teaching (B.Ed. Campus Year - 1 )

 UNIT 2-  APPROACHES AND METHODS OF TEACHING SCIENCE Structure  2.1 Introduction  2.2 Objectives  2.3 Enquiry Approach  2.3.1 How to Use thi...